सिसवा बाजार, महराजगंज आज । उत्तर प्रदेश भारत स्काउट्स और गाइड्स प्रादेशिक प्रधान केंद्र लेखनऊ के तत्वाधान में जिला संस्था महरा जगंज 18 मई 2022 से 24 मई 2022 की अवधि में राज्यपुरस्कार स्काउट / गाइड प्रशिक्षण शि. विर/ निपुण प्रशिक्षण शिविर का आयोजन साधुशरण भारद्वाज इंटर कॉलेज बेलवा काजी महरा. जगंज में किया जा रहा है ।
जिसका शुभारम्भ मुख्यातिथि विधायक सदर जयमंगल कन्नौजिया व विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सदर रामप्रीत गुप्ता के द्वारा किया गया । स्काउटिंग विधा के अनुसार मुख्यातिथि विधायक सदर जयमंगल कन्नौजिया व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि को विश्व की सबसे बड़ी वर्दीधारी संस्था स्काउट गाइड संस्था का स्कार्फ पहना कर स्वागत किया गया । साधुशरण भारद्वाज इंटर कॉलेज की प्रबंधक पूनम पाण्डेय, जिला संस्था के उपाध्यक्ष विमल पाण्डेय, विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र प्रताप पाण्डेय एवम अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत स्कार्फ पहना कर स्वागत किया। जिला संस्था के उपाध्यक्ष विमल कुमार पाण्डेय ने स्काउटिंग को जीवन में ज्ञान विज्ञान का माध्यम बताते हुए बच्चों को राजयपुरस्कार प्राप्त कर जीवन में अपने उत्कर्ष को प्राप्त करें। समारोह को सम्बोधित करते हुए पूर्व सहायक निदेशक व हेड क्वार्टर आयुक्त (ट्रेनिंग ) हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने
स्काउटिंग के मूलभूत सिद्धांतो से सभी को अवगत कराते हुए यह बताया की बालकों के जीवन को संस्कारित करने का एक विशिष्ट माध्यम स्काउटिंग है जो उन्हें एक सुयोग्य नागरिक बनाने में अहम माध्यम है। समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक सदर ने कहा कि स्काउटिंग की भूमिका राष्ट्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण है प्रत्येक बच्चों को स्काउटिंग के तत्वों को आत्मसात करना चाहिए। वही कार्यक्रम का संचालन उमेश गुप्ता ने किया ।
समारोह में जिला संगठन कमिश्नर रामनरायन खरवार, जिला प्रशिक्षण आयुक्त दीनदयाल शर्मा सहायक संगठन कमिश्नर शशांक गुप्त, आई.टी. कोआर्डिनेटर दुर्गेश उपाध्याय, अभिषेक श्रीवास्तव, संजीव शुक्ला, सोनू नायक, रितिक अग्रहरि, अभिषेक चौबे, तन्नू गुप्ता, ममता, सीमा रोहन यादव आदि उपस्थित रहे ।