क्षेत्र के बेलवा काजी स्थित साधु शरण भारद्वाज इंटरमीडिएट कॉलेज में तीन दिवसीय स्काउट शिविर प्रारंभ हुआ। जिसका शुभारंभ रोटरी क्लब के संस्थापक अध्यक्ष बिंन्ध्यवासनी सिंह ने किया। पहले दिन जिला स्काउट गाइड संगठन हेड क्वार्टर कमिश्नर हरीश चंद्र श्रीवास्तव ने बालक और बालिकाओं को स्काउट प्रार्थना, ध्वज व गीत, स्काउट की प्रतिज्ञा व कैंप के नियम भी सिखाए। विंध्यवासिनी सिंह ने बच्चों को देशभक्ति की भावना, भाईचारा, प्रेम के बारे में समझाया। बच्चों को स्काउट गाइड जैसे संगठन से जुड़कर अपने विद्यार्थी जीवन में ही समाज के प्रति सेवा भाव, देश के प्रति एकता और अखंडता की भावना व दैनिक जीवन में काम आने वाले सद्गुण को भी सीखाता है। शिविर में विद्यालय की कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। पहले दिन शिविर के ए एल टी प्रशिक्षक उमेश गुप्ता ने बालक, बालिकाओं को ध्वज व गीत, स्काउट की प्रतिज्ञा व शिविर के नियम भी सिखाए। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र प्रसाद पांडे जी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया
मंचासीन अतिथियों में विद्यालय के प्रबंधक विमल कुमार पांडे युवा चिंतक वक्ता सुनील कुमार मिश्र, ए एल टी जिला स्काउट कमिश्नर सत्यनारायण खरवार ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए कहां की स्काउट गाइड हमें समाज सेवा के गुर सिखाता है।
शिविर के दौरान विद्यालय के स्काउट शिक्षक सत्यनारायण यादव खेल शिक्षक दीनानाथ विश्वकर्मा जोखू यादव सुरेंद्र चौधरी हरि नंद यादव राजकुमार दिलीप चौबे प्रदीप चौबे व वह सुरेंद्र यादव जी की महत्वपूर्ण भूमिका रही