शिक्षक दिवस पर पुरस्कृत हुए बच्चे.............
ग्रामीण अंचल में स्थित साधु समाज इंटर कॉलेज बेलवाकाजी महाराजगंज में राष्ट्रपुरुष परम तेजस्वी गणमान्य डॉक्टर सर्वपल्ली राधा कृष्ण जी के जयंती शिक्षक दिवस के अवसर पर अनेक छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग कर इस दिन को पूर्ण बनाया। इस कड़ी में विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें सरस्वती वंदना, स्वागत गीत , गुरु वंदना एकल गीत, शायरी , भाषण प्रतियोगिता में कुमारी आकांक्षा आंग्ल भाषा में भाषण प्रथम स्थान, नेहा यादव , बबलू सहानी , नितेश पांडेय , अनामिका यादव , निशु यादव , नीतू यादव बबिता चौधरी , सत्यवती यादव , इरफान अली इत्यादि आदि छात्र- छात्राए ने प्रतिभाग कर स्थान हासिल किया । इस अवसर विद्यालय के संस्थापक विमल कुमार पांडेय ने प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त किए छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया साथ ही साथ विद्यालय के विद्वान शिक्षकों को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुरेंद्र प्रसाद पांडेय , शिक्षक सत्यनारायण यादव, सुरेश यादव , हरिनंद यादव राजकुमार गौंड , प्रहलाद वर्मा , प्रदीप चौबे , दिलीप दुबे , जोखू यादव , सुरेंद चौधरी , दीनानाथ विश्वकर्मा गैर शिक्षण कर्मचारी रियासत अली , अमरावती देवी , शीला इत्यादि लोगो को अंग वस्त्र प्रदान कर उनके अमूल्य परिश्रम व योगदान को सराहा गया।