जिले के 13 इंटर कालेजों में मंगलवार को किशोर स्वास्थ्य मंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं दी गयी। छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न विषयों पर प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी। सभी 13 विद्यालयों पर करीब 2750 छात्र छात्राओं की काउंसिलिंग की गयी, करीब 1425 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जबकि 39 छात्र-छात्राओं को संदर्भित किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं की बाडी मास इंडेक्स तथा हीमोग्लोबिन की भी जांच की गयी। एनीमिया और अन्य संदर्भन योग्य बीमारियों की पहचान कर उच्च अस्पतालों को संदर्भित किया गया ।
साधु शरण भारद्वाज इंटर कालेज बेलवा काजी इंटर कालेज पर 256 छात्र छात्राओं की काउंसिलिंग की गयी। चिकित्सक प्रीति सिंह व डाॅ. विजय द्वारा 189 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान एक किशोर रवि तथा दो किशोरी प्रीती व सुधा को संदर्भित किया गया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरकेएसके ) के जिला समन्वयक शिवेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव, डाॅ. कमरूज्जमा लारी, अरविंद श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, पूजा देवी, मंजय शर्मा, दीपमाला आदि ने किशोरी सुरक्षा योजना के तहत छात्राओं को मेन्स्ट्रुअल हाईजीन, लिंग हिंसा, तंबाकू एवं अन्य मादक पदार्थों के दुष्परिणामों के बारे में बताया गया।
विद्यालय में छात्र छात्राओं के बीच एनीमिया, यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य , मानसिक स्वास्थ्य विषय पर क्विज क्लिज, पेंटिंग, वाद-विवाद तथा भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गयी।