अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से अपराजिता 100 मिलयन स्माइल मुहिम के तहत सदर तहसील के साधुशरण भारद्वाज इंटर कॉलेज बेलवा काजी में सोमवार को स्वास्थ्य जागरूकता गोष्ठी एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें छात्राओं के सेहत की जांच केएमसी डिजिटल हास्पिटल महराजगंज की टीम ने की। वहीं, चिकित्सकों ने स्वास्थ्य से जुड़ी जरूरी जानकारी छात्राओं को दी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिप्टी सीएमओ डॉ. आईए अंसारी ने कहा कि बेटियों को अपराजिता बनने के लिए पहले शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना जरूरी है। जब स्वास्थ्य उत्तम रहेगा तब शरीर भी स्वस्थ रहेगा। जब शरीर स्वस्थ होगा तब हम सामाजिक बुराइयों पर काबू पा सकेंगे। खून में हीमोग्लोविन व अन्य जांचें कराते रहना चाहिए, जिससे कोई कमी होने पर समय पर उपचार किया जा सके।
जिला अस्पताल के डॉ. एवी त्रिपाठी ने कहा कि संयमित दिनचर्या और संतुलित खानपान से बीमारियां दूर होगी। फास्टफूड से दूर रहने की नसीहत देते हुए हरी सब्जी एवं विटामिनयुक्त भोजन लेने की सलाह दी।
आईटीएम के होम्योपैथ अनुभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. डीसी कुशवाहा ने प्राकृतिक चिकित्सा के दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पंचभौतिक चिकित्सा परम आवश्यक है। महिलाओं में तमाम ऐसी बीमारियां हैं जिनका निदान योग से संभव है।
क्षेत्रीय यूनानी एवं आयुर्वेद अधिकारी डॉ. राघवेंद्र मिश्र ने स्वस्थ रहने के लिए सुबह खाली पेट अनुलोम-विलोम किए जाने की सलाह दी। उन्होंने आयुर्वेद पद्वति के बारें में विस्तार से जानकारी दी। अभिहित अधिकारी अमित कुमार सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेंद्र वर्मा, प्रधानाचार्य सुरेंद्र पांडेय ने स्वस्थ्य रहने के लिए छात्राओं को जरूरी जानकारी दी। कॉलेज के प्रबंधक विमल कुुमार पांडेय ने सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए अपराजिता मुहिम की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने नारी गरीमा को अक्षुण्य बनाए रखने के लिए सभी को शपथ दिलाई।
इस दौरान सत्य नारायण यादव, जोखू प्रसाद, प्रहलाद, दीनानाथ, हरिनंद, शेर किशुन, राजकुमार, सुरेंद्र कुमार, विश्वामित्र, आशुतोष, प्रदीप, सुग्रीव, अभिषेक, गूंजा देवी, रंजू, रूक्मिणी, प्रज्ञा, प्रीती आदि मौजूद रहे।
------------------
800 छात्राओं के सेहत की हुई जांच
कॉलेज परिसर में छात्राओं के सेहत की जांच हुई। केएमसी डिजिटल हास्पिटल की ममता, पूजा, निकीता, जेपी, राहुल की टीम ने डॉ. धनंजय के नेतृत्व में 800 छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण की। वहीं, नेशनल इंस्टीट्यूूट ऑफ नेचुरोपैथी पुणे से जुड़ी महराजगंज की टीम के सदस्यों ने छात्राओं को सेहतमंद रहने का प्राकृतिक तरीका बताया।
------------
जानकारी भविष्य में काम आएगी
स्वास्थ्य जागरूकता गोष्ठी में मिली जानकारी भविष्य में काम आएगी। स्वस्थ्य रहने के लिए चिकित्सकों ने जो तरीका बताया है। उस पर अमल करने से समस्या का समाधान हो जाएगा।
मनीषा वर्मा, छात्रा, कक्षा 12
-------------
अज्ञानता से होती बीमारी
तमाम बीमारियां अज्ञानता के कारण हो जाती है। अब चिकित्सकों से मिले सुझाव पर अमल कर सेहत संबंधी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। ऐसे आयोजनों का होना जरूरी है।
अंजू यादव, छात्रा, कक्षा 11
-----------
सवालों का मिला सटीक जवाब
गोश्ठी में सवालों को जवाब बेहतर ढंग से मिला। जेहन में उठ रहे सवालों को उदाहरण के माध्यम से चिकित्सकों ने समझाने का प्रयास किया, जो काफी अच्छा लगा।
पूजा यादव, छात्रा, कक्षा 10
------------
फास्टफूड से दूर रहूंगी
अब तो फास्टफूड से दूर रहूंगी। क्योंकि गोष्ठी में चिकित्सकों ने इससे होने वालों के नुकसान के बारें में बताया। संतुलित भोजन के साथ दिनचर्या को संयमित रखने का प्रयास रहेगा।
मोनी गुप्ता, छात्रा, कक्षा 9